बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के 3 छात्र ऑल इंडिया रेडियो नेक्स्ट प्रतियोगिता में चयनित

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आकाशवाणी केंद्र झांसी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया रेडियो नेक्स्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने जगह बनाई।
इसमें बीए प्रथम वर्ष के छात्र हर्ष प्रथम, b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा आकृति श्रीवास्तव द्वितीय एवं एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा आराधना नामदेव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चयनित छात्रों को आकाशवाणी केंद्र पर 1 दिन के लिए कार्यक्रम प्रस्तुति का मौका मिलेगा, और दिल्ली आकाशवाणी केंद्र से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को मेरे सपनों का भारत, शक्ति मती नारी, कौशल निर्माण भारत, युवाओं के प्रतिरूप शिक्षा संस्कृति, भारतीय बोली और संस्कार एवं बढ़ता भारत विषय पर 3 मिनट तक प्रस्तुति देनी थी।
प्रतियोगिता का परिणाम आकाशवाणी कार्यालय  प्रमुख कुंज बिहारी ,जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी एवं आकाशवाणी केंद्र के अधिशासी अधिकारी अंजली कुमारी द्वारा  दिया गया।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वय जय सिंह ने इस कार्यक्रम की विशेषता के बारे में चर्चा की ,उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों की बौद्धिक क्षमता और ज्ञान का विकास होता है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सभी शिक्षक गण उमेश शुक्ला, राघवेंद्र दीक्षित , अभिषेक कुमार, सतीश साहनी उपस्थित रहे।


By- विद्याभूषण गौतम

Comments