Skip to main content

पीएम मोदी करेंगे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण ,जयंती पर होगा राष्ट्रीय अवकाश

झांसी :आज (रविवार को) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है,इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे,पीएम मोदी ऐलान कर चुके हैं कि इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी।

 लेकिन जब तक वो प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी. पीएम मोदी आज शाम 6 बजे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर उस जगह लगाई जाएगी ,जब इण्डिया गेट बनकर तैयार हुआ था तब इसके सामने जार्ज पंचम की एक मूर्ति लगी हुई थी। जिसे बाद में ब्रिटिश राज के समय की अन्य मूर्तियों के साथ कोरोनेशन पार्क में स्थापित कर दिया गया।

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मदिन के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश (national holiday) घोषित करने की अपील की है।


 ममता बनर्जी ने कहा है कि पूरे देश के लोग अपने महान राष्ट्रनायक  को श्रद्धांजलि दें, इसके लिए जरूरी है कि नेताजी जन्मदिवस के दिन राष्ट्रीय छुट्टी हो।

उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के नाम पर राजरहाट क्षेत्र में एक समाधि स्थल बनाई जाएगी और नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जा रही है। 

जो राज्य सरकार के फंड से किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, इस साल कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड नेताजी को समर्पित होगी।

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि हम केंद्र सरकार से फिर से अपील करते हैं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरे देश को राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाने की अनुमति मिल सके। 
बंगाल में इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी की झांकी पेश की जाएगी। इसके साथ ही स्वतंत्रता के 75वें साल के मौके पर बंगाल के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी शामिल किया जाएगा।

रिपोर्ट- आरती राय

Comments

Post a Comment