घने कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट पहुंची वीरांगना स्टेशन
झांसी: घने कोहरे की वजह से झांसी रेल मंडल को समस्या का सामना करना पड़ा है।
झांसी में दो-तीन दिनों से घना कोहरा की वजह से ट्रेनों की चाल धीमी पड़ जा रही है जिसके कारण ट्रेनें वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन 2-2 घंटे देरी से पहुंच रही है।
इस कारण यात्रियों की दिक्कत बढ़ रही है ,झांसी मंडल के झांसी बिना सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर बीते 3 दिन से लगातार रात से सुबह तक घना कोहरा पड़ रहा है।
शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस कारण से ट्रेनें 2 घंटे लेट रही, रविवार को केरल एक्सप्रेस 2 घंटा लेट रही, कामाख्या एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 40 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट ,शान ए भोपाल 20 मिनट, पातालकोट एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, सचखंड एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट ,पूरी एक्सप्रेस एक घंटा अन्य ट्रेनें प्रभावित रही।
हालांकि रेलवे लाइन लोको पायलट को फाग सेफ डिवाइस दिए,लेकिन कम दृश्यता होने के कारण रेलवे अपनी निर्धारित गति से नहीं दौड़ पा रही, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
By- विद्याभूषण गौतम

Comments
Post a Comment