झांसी मऊरानीपुर के ग्रामीणों का छलका दर्द

झांसी: सोमवार को मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पुरवा के पठारी सोमवार को किसान पंचायत का आंदोलन किया गया था।
जिसमें ग्रामीणों का दर्द छलक उठा।
उन्होंने व्यवस्थापक ओं के प्रति जमकर नारेबाजी की।
कहां की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो सड़कों पर उतरेंगे आंदोलन करेंगे।
ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि गांव पठारी में  पानी की भारी किल्लत है।
रसोई पकाने के लिए 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।
निवासी छत्रपाल ने बताया कि खेतों में आवारा पशु नीलगाय मुसीबत बने हुए हैं ।
खेतों में घुस जाते हैं फसलों का नुकसान करते हैं।
गौशाला बनाने की मांग उठाई गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।
किसान हबीब खान ने बताया कि किसान कर्जदार होते जा रहा है ,सुविधाएं किसान तक पहुंच नहीं पा रही है।
किसान तेज राम अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा
कि लेखपाल सुविधा शुल्क लेते हैं। अभी तो खरीफ की फसल का मुआवजा नहीं मिला है।
किसानों ने कहा कि यहां की समस्या प्राथमिकता के आधार पर नहीं निपटी तो आंदोलन किया जाएगा।

By-विद्याभूषण गौतम



Comments