काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय दिव्यांग समारोह का शुभारंभ

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और सक्षम काशी के संयुक्त तत्वावधान में  विश्व ब्रेल दिवस के उपलक्ष पर तीन दिवसीय दिव्यांग समारोह का शुभारंभ 2 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयेंद्र तन्ना जी ने किया। 
 मुख्य वक्ता के रूप में ब्लाइंड पीपुल्स, अहमदाबाद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ भूषण पनानी ने भारत सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगों के कल्याण हेतु विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। 
उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों की भी चर्चा की और दिव्यांग जनों का आह्वान किया कि ,वे सरकारी सुविधाओं का लाभ लेते हुए विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए अपना  विकास करें। 
उन्होंने कहा कि आज सुश्री बाविना पटेल, श्री आशुतोष, डॉ श्रुति लता सिंह, श्री रवि अरोरा जैसे दिव्यांग जनों ने अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत श्री वीरेंद्र नंद जी ने जन सामान्य का आह्वान किया कि वे दिव्यांग जनों की शिक्षा, उनके आर्थिक विकास आदि हेतु समर्पित भाव से कार्य करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, श्री प्रवीण पाखड़ी, अमित कपूर, युसूफ कपाड़िया, प्रेम मिश्रा,वकील भारती ,सुश्री मुस्कान सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।

इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश मालवीय ने दिव्यांगों के लिए आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

आरंभ में अतिथियों का स्वागत श्री शिव शंकर उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश मिश्रा ने किया। 
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अनेक अधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी।
इस दिव्यांग महोत्सव में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, कहानी लेखन, आत्मकथा लेखन आदि शामिल हैं ।

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिव्यांग जनों को भी आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम का समापन 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना भवन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में किया जाएगा।

By- विद्याभूषण गौतम

Comments