दुनिया की सबसे उम्रदराज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने दुनिया को कहा अलविदा

 झांसी : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया उनके बेटे बनेंगे ब्रिटेन के अगले राजा उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रही थी।
 उनका निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैस्टल में हुआ शाही परिवार द्वारा बयान जारी कर बताया गया महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तबीयत जब खराब हुई तो वह डॉक्टरों की देखरेख में थी।
 तबीयत ज्यादा  बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचे बता दे की महारानी गर्मी की छुट्टियों में आई थी। उन्हें एपीसोडिक मोबिलिटी की समस्या थी जिसके कारण उन्हें खड़ा होने और चलने में समस्या होती थी महारानी जनवरी 2022 में कोरोना संक्रमित हुई थी जिससे उनको सर्दी की भी समस्या थी महारानी का जन्म 21 अप्रैल 1926 को इनके दादा महाराजा जॉर्ज पंचम के राज में हुआ था । 
महारानी का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेग्जेंडरा मैरी विंडसर था बाद में इनके पिता जॉर्ज षष्टम राजा बने महारानी एलिजाबेथ की शादी प्रिंस फिलिप से हुई उस वक्त भारत में आजादी की तैयारी चल रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज महिला के रूप में याद किया जाएगा ,उन्होंने लिखा कि महारानी ने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया इनके निधन से बहुत आहत हूं इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के व ब्रिटेन के लोगों के साथ है, मोदी ने लिखा कि महारानी मुलाकात के दौरान एक रुमाल दिखाया था जिसे महात्मा गांधी ने महारानी के शादी में गिफ्ट दिया था।
रिपोर्ट- वी न्यूज़ टाइम्स

Comments