फिल्म आदिपुरुष पर घहराया संकट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई नाराजगी

लखनऊ : साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर जब से सामने आया है। फिल्म चर्चा में आने के साथ विवादों के संकट में घिरी हुई है, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आपत्तिजनक दृश्य होने से नाराजगी जताई है पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म के दृश्य पर आपत्ति दर्ज कराए हैं, उन्होंने कहा फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर आघात और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आपत्तिजनक दृश्य है फिल्म में हनुमान जी के अंग वस्त्र को चमड़े के दिखाए गए हैं यह दृश्य लोगों की आस्था को आहत करने वाले हैं। गृह मंत्री मिश्रा ने आगे कहा इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ओम राऊत को पत्र लिखेंगे यदि आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटे तो कानूनी पक्ष का विचार किया जाएगा , बता दें कि फिल्म आदि पुरुष रामायण से प्रेरित एक पौराणिक फिल्म है जिसमें प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं । फिल्म में प्रभास के किरदार को भगवान राम नहीं कहा जाता है वह राघव हैं जो राम का दूसरा नाम है , कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगी, फिल्म में कृति सेनन के किरदार का नाम राम जानकी दिया गया है, जबकि सैफ अली खान रावण का किरदार करते नजर आएंगे और सनी सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ,यह फिल्म 12 जनवरी 2023 में सिनेमा में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के किरदार पर गुस्साए लोगों ने कहा कि रावण का रोल है या खिलजी का रावण के रोल को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं सोशल मीडिया पर #BoycottAdipurush तेजी से ट्रेंड कर रहा है बीजेपी प्रवक्ता अजय सेहरावत ट्विटर पर रावण के लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से करते हुए सवाल उठाया है।

Comments