घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइए केरल जहां पूरी होगी रोमांचकारी ट्रिप
जो शुमार है दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी स्टेचू के नाम से 65 एकड़ में फैला विशाल घने वनों से घिरा सुंदर वादियों के बीच स्थित यह जटायु पार्क जो पर्यटक के मन को मोह लेने वाला है.
ऊंचाई समुद्र तल से 350 मी(1200)फीट.
जटायु स्टेचू का माप-
लंबाई-200 feet
चौड़ाई-150feet
ऊंचाई-70 feet
क्षेत्रफल-15000 sf
यह पार्क केरल का प्रथम पी.पी.पी.पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया गया है.
यह एक रोमांचकारी पर्यटन से परिपूर्ण है जहां पर घूमने के साथ-साथ रामायण के परिदृश्य का भी अनुभव मिलेगा.
बता दें कि महाकाव्य रामायण के अनुसार लंकापति रावण जब सीता जी का अपहरण करके लंका ले जा रहा था तो जटायु जो एक अर्ध देवता जो गरुड़ रूप में थे, उन्होंने रावण को रोकने की बहुत कोशिश की भीषण युद्ध किया. रावण ने जटायु के पंख को काट दिया और इसी जगह पर घायल कर दिया भगवान राम और लक्ष्मण सीता जी को ढूंढते हुए आगे बढ़े और घायल अवस्था में जटायु ने भगवान राम को मार्गदर्शन किया व रावण के बारे में बताया था.
इस घटनाओं के परिदृश्य का अनुभव कराता कपल फ्रेंडली यह जटायु नेचर पार्क जो केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
जटायु नेचर पार्क तक हवाई मार्ग, जलमार्ग, सड़क मार्ग, रेल मार्ग से पहुंच बनाई जा सकती हैं.
Comments
Post a Comment