BHU के वैदिक विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम का किया गया उद्घाटन
वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जिनमें वैदिक विज्ञान, वैदिक गणित एवं विधि शास्त्र में PG डिप्लोमा का शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिनांक 9 नवंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का प्रारंभ श्री नवनीत पाठक ने वैदिक मंगलाचरण एवं सुश्री रजनी चौहान द्वारा कुलगीत गायन प्रस्तुत किया गया ,कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में आमंत्रित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए, केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वैदिक विज्ञान केंद्र में संचालित डिप्लोमा नए तरह के पाठ्यक्रम हैं तथा इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को वेदों में निहित विज्ञान, गणित एवं न्याय के विषय में शिक्षा दी जाएगी .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. विजय शंकर शुक्ला (सलाहकार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र वाराणसी) ने कहा की वेद विद्या एक संपूर्ण विद्या है वेद का प्रत्येक पद संपूर्ण है आधुनिक ज्ञान विज्ञान की विभिन्न ब्रांच का उत्स वेदों में है .
विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील कुमार वर्मा IAS (मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर न्याय परिषद) ने वैदिक विद्या से जुड़ने के लिए प्रेरित किया क्योंकि आधुनिक विज्ञान द्वारा जनित देशों को दूर करने के लिए वेदों में निहित विज्ञान का ज्ञान बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा, वेद विहित जीवन जीने वालों भारत विश्व के अन्य विकसित देशों की अपेक्षा अधिक मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है .
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो हृदय रंजन शर्मा (मनोनीत आचार्य वेद विभाग ) सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी तथा विषय को समझने हेतु लगातार प्रयत्न करने के लिए कहा.
कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप कुमार सहायक आचार्य LAW FACULTY तथा धन्यवाद ज्ञापन
Comments
Post a Comment