पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी दर्जनों की मौत सैकड़ो हुए घायल

KANCHAN JANGA EXPRESS ACCIDENT -
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के घायल और 15 लोगों की मौत होने की खबर |
                                             Source - google news

Latest update: बंगाल के जलपाईगुड़ी में रेल हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक यहां एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई हादसे में करीब 15 लोगों की मारे जाने की खबर है. वहीं 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं ,
जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह की तरफ जा रही थी तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गई.
रेल मंत्री ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख की मदद का ऐलान किया है , कटिहार मंडल के रंगपानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी , कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन बोगियां पटरी से उतर गई टक्कर इतना जोर था | कि वह भी एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया .


कटिहार और NJP से मेडिकल रिलीफ ट्रेन लेकर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे  , सूचना के मुताबिक घटना  में करीब 200 लोग घायल और यात्रियों की मौत की सटीक जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है ,
सियालदह की तरफ जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंग पानी स्टेशन पर खड़ी थी इसी बीच पीछे से आ रही मालगाड़ी ने जोर का टक्कर मारा.
गार्ड बोगी SLR समेत जनरल बोगी बुरी तरह से टूट गए  वहीं कई बोगी भी पटरी से उतर गई 
जिसके कारण सैकड़ो की जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है.

 पूर्वोत्तर सीमांत रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी savyasachi dey  घटना की पुष्टि की उन्होंने बताया कि जख्मी और यात्रियों की मौत का सही आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया. वहीं  मंडल और NJP के सीनियर रेल पदाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं सीनियर DSM धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वाहन रवाना हो गई|






Comments