आज की प्रमुख खबर: नई शिक्षा नीति 2020 पर यूजीसी का बड़ा फैसला👉 हाइलाइट्स:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जारी की नई गाइडलाइन
आज की प्रमुख खबर: नई शिक्षा नीति 2020 पर यूजीसी का बड़ा फैसला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जारी की नई गाइडलाइन
4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री अब पूरे देश में लागू
UGC के मुताबिक अब छात्रों को multiple entry-exit विकल्प मिलेगा: कई विकल्प, एक उद्देश्य
रिसर्च और स्किल डिवेलपमेंट पर होगा खास ज़ोर
1 साल: Certificate
2 साल: Diploma
3 साल: Bachelor Degree
4 साल: Bachelor with Research
📌 विवरण:
नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत UGC ने एक नया कदम उठाया है, जिसके तहत देशभर के विश्वविद्यालयों में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है। इसका मकसद शिक्षा को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना है।
UGC चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि अब छात्र चाहे तो 1 साल बाद सर्टिफिकेट लेकर निकल सकता है, 2 साल बाद डिप्लोमा, 3 साल बाद बैचलर डिग्री और 4 साल बाद रिसर्च आधारित डिग्री।
"ये कदम छात्रों की आज़ादी और हुनर को बढ़ावा देगा", – प्रो. कुमार
✍ क्या बदलेगा:
अब छात्रों को बार-बार कोर्स बदलने या छोड़ने पर नुकसान नहीं होगा।
रिसर्च के इच्छुक छात्रों के लिए 4 वर्षीय डिग्री फायदेमंद होगी।
कॉलेजों को UGC के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Comments
Post a Comment