यूपी में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार देखें क्या है कारण
लखनऊ :उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा 2022 की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
रविवार को प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह ने 150 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
उन्होंने कहा प्रदेश में बदलाव की नई राजनीति के लिए ,राजनीति की गंदगी पर झाडू चलाएंगे इसके लिए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार व किसान को राजनीति के क्षेत्र में रखकर जनता के बीच जा रहे हैं।
आपने पहले 215 प्रभारियों को तैनात किया था उसमें से अच्छा करने वालों को ही प्रत्याशी बनाया है।
सांसद सिंह ने कहा कि आप ने चुनावी मैदान में सुयोग्य उम्मीदवार को उतारा है ,इनमें एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर चुके 8 और परास्नातक, 38 डॉक्टर ,4 पीएचडी 8, इंजीनियर 7 ,बीएड 8 ,स्नातक 39 ,डिप्लोमा धारक 6 उम्मीदवार हैं ।
पहली सूची में 8 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है उन्होंने कहा 55 ओबीसी ,31 अनुसूचित जाति, 14 अल्पसंख्यक ,कायस्थ 6 ,व्यापारी 7 और ब्राह्मण वर्ग के 37 उम्मीदवार हैं उन्होंने कहा पार्टी जल्द घोषणा लाएगी यह हमारी गारंटी है, इसलिए हमने उसको गारंटी पत्र नाम दिया है।
बेटी भाजपा को वह पिता सपा को जीता रहे सांसद सिंह ने कहा कि अभी सपा में शामिल हुए नेता कह रहे हैं, कि पिछड़ों व दलितों की खूब उपेक्षा हुई ,जबकि भाजपा शुरू से ही दलित व पिछड़ों के विरोधी रही है ।
अब चुनाव के समय उनको सामाजिक न्याय याद आ रहा है उनकी बेटी सामाजिक न्याय के नाते भाजपा को जीता रही है ,और स्वामी प्रसाद सपा को जीता रहे हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को गोरखपुर से जरूर लड़ाए जा रहा है लेकिन उनकी चर्चा अयोध्या से लड़ने की थी।
Comments
Post a Comment