स्कूलों में फुटबॉल अभियान नई शिक्षा प्रणाली के अनुरूप होगा

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने  कहा की स्कूलों में फुटबॉल अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति   (NEP)  2020 के भावना के अनुरूप है तथा सरकारी स्कूली बच्चों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जन अभियान सृजित  करने को प्रतिबंध है.
मंत्रालय के दिए गए बयान के अनुसार  धर्मेन्द्र प्रधान ने फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबॉल से पहले FIFA की महासचिव फातिमा समौरा से मुलाकात के दौरान यह बात कही. इस दौरान खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Report-vidyabhushan

#hindi news
#vnewstimes
#Ministry of education

Comments